Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजा कैसे करें | Boldsky

  • 3 years ago
The month of Kartik is known as Dev month because it is the whole month of worship. This time Kartik Purnima is on 19th November. It is believed that if Maa Tulsi is worshiped throughout this month, then happiness and splendor flourishes inside the house and that is why devotees light a lamp in front of the Tulsi plant throughout the month of Kartik. It is said that Lakshmi resides inside Maa Tulsi and by worshiping her, Goddess Lakshmi also keeps blessings on her devotees. No, Tulsi Mata is also very dear to Lord Shri Krishna, therefore Lord Shri Krishna is also very pleased by worshiping Tulsi ji in the month of Kartik and no one can do it to the one who is blessed by Lord Shri Krishna.

कार्तिक के महीने को देव माह के नाम से संबोधित किया जाता है क्योंकि यह पूरा महीना पूजा-पाठ का होता है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर को है। माना जाता है कि अगर इस पूरे महीने मां तुलसी की पूजा की जाए तो घर के अंदर सुख-वैभव पनपता है और इसी कारण भक्त लोग पूरे कार्तिक माह में तुलसी के पौधे के आगे दीपक जलाते हैं। कहते हैं मां तुलसी के अंदर लक्ष्मी का वास होता है और उनकी पूजा करने से माता लक्ष्मी भी अपने भक्तों पर कृपा बनाएं रखती हैं। नहीं तुलसी माता भगवान श्रीकृष्ण की भी काफी प्रिय हैं इसलिए कार्तिक माह में तुलसी जी की पूजा करने से प्रभु श्रीकृष्ण भी काफी प्रसन्न होते हैं और जिस पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा हो जाए, उसका तो कोई भी बाल-बांका नहीं कर सकता है।

#KartikPurnima2021

Recommended