Jai Bhim Movie Controversy: सूर्या के घर के बाहर बढ़ी पुलिस सुरक्षा। Jai Bhim Controversy।

  • 3 years ago
Jai Bhim Movie Controversy: सूर्या के घर के बाहर बढ़ी पुलिस सुरक्षा। Jai Bhim Controversy।
#JaiBhimMovieControversy #JaiBhimMovie #JaiBhimReview #ActorSuriya #Suriya

साउथ सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता सूर्या इन दिनों मुश्किलों को सामना कर रहा हैं। हाल ही में उनकी फिल्म जय भीम ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इस कोर्ट ड्रामा फिल्म में सूर्या ने वकील चंद्रू का किरदार निभाया है। फिल्म जय भीम जाति के आधार पर हो रहे भेदभाव को बयां करती हैं। इस फिल्म को लेकर वन्नियार समुदाय लगातार विरोध कर रहा है।

Recommended