Char Dham Project: SC में सड़क चौड़ीकरण को लेकर Centre ने रखी ये दलील | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The central government on Thursday, 12 November, told the Supreme Court that wider roads are required in the Char Dham region of Uttarakhand in order to transport crucial military equipment to the mountainous territory, which is adjacent to the India-China border. Watch video,

Char Dham Project के तहत सड़क चौड़ीकरण के मुद्दें पर एक बार फिर केंद्र ने Supreme Court में अपना पक्ष रखा है. केंद्र का कहना है कि सड़क चौड़ी नहीं की गई तो देश की रक्षा कैसे की जाएगी. अगर युद्ध की परिस्थिति आती है तो देश युद्ध कैसे लड़ेगा. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि उन्हें 10 मीटर तक सड़क चौड़ा करने की अनुमति दी जानी चाहिए. क्योंकि सड़क चौड़ी ने होने की वजह से सेना अपने मिसाइल लॉन्चर, भारी मशीनरी को उत्तरी भारत-चीन सीमा तक नहीं ले जाएगी

#CharDhamProject #SupremeCourt #Brahmos

Recommended