UP: घर पर Pakistani Flag लगाने को लेकर तनाव, 4 लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In Gorakhpur, UP, the atmosphere became tense over the alleged planting of Pakistan's flag. In fact, Hinduist organizations demonstrated fiercely about the issue of Pakistan flag being installed at the house of a Muslim community in ward number 10 of Mundera Bazar under Chaurichaura police station area of ​​the district. An angry mob of Hindu organization reached the house of the minority community on the information of Pakistan's flag being installed. During this, angry Hindu supporters damaged a vehicle by pelting stones on the spot.

यूपी के गोरखपुर में कथित पाकिस्तान का झंडा लगाने को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया. दरअसल जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 10 में एक मुस्लिम समुदाय के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगे होने की बात को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. पाकिस्तान का झंडा लगा होने की सूचना पर हिन्दू संग़ठन की आक्रोशित भीड़ अल्पसंख्यक समुदाय के घर पहुंच गई. इस दौरान आक्रोशित हिंदू समर्थकों ने मौके पर पत्थरबाजी करके एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

#Gorakhpur #PakistaniFlag #NSA