A news is becoming increasingly viral in social media. It is being claimed in the viral message that towers are being installed under the Digital India Wi-Fi network on payment of registration fees by the Narendra Modi government at the Center. What is the truth of this viral message? And is the government really installing mobile towers under Digital India? Today we will fact check it. See this report.
सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस देने पर डिजिटल इंडिया वाई-फाई नेटवर्क के तहत टॉवर लगवाये जा रहे हैं. इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि टावर लगावाने के बदले पक्की नौकरी और किराया दिया जाएगा. इस वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई क्या है. और क्या सच में Digital India के तहत सरकार लगवा रही है मोबाइल टावर? आज इसका हम करेंगे फैक्ट चेक. देखिए ये रिपोर्ट.
#FactCheck #FAKEnews #mobiletowers
सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस देने पर डिजिटल इंडिया वाई-फाई नेटवर्क के तहत टॉवर लगवाये जा रहे हैं. इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि टावर लगावाने के बदले पक्की नौकरी और किराया दिया जाएगा. इस वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई क्या है. और क्या सच में Digital India के तहत सरकार लगवा रही है मोबाइल टावर? आज इसका हम करेंगे फैक्ट चेक. देखिए ये रिपोर्ट.
#FactCheck #FAKEnews #mobiletowers
Category
🗞
News