वर्क फ्रॉम होम कहीं करा न दे, आपको इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से रूबरू

  • 3 years ago
दिवाली (Diwali) की डेकोरेशन हर घर में शुरू हो चुकी है. दिवाली पर जितना लोग घर की सजावट का ध्यान रखते है. उतना ही लाइटिंग (lighting) का भी पूरा ख्याल रखते है. इस मौके के लिए लेडीज बहुत पहले से ही घर की शॉपिंग शुरू कर देती है. लेकिन, एक चीज जिसके बिना दिवाली अधूरी है. वो दिए है. दिवाली यानी दीपक का त्योहार. ऐसे में लोग सबसे पहले दिए खरीदते है. अब, भई आजकल जमाना बदल रहा है. तो, जरा समान भी बदलेगा. ऐसे में आज हम आपको तरह-तरह के दिए (Diya) के बारे में बताने जा रहे है. 
#DiwaliDecoration #Diwali2021 #DiwaliDiya #NewsNationTV

Recommended