तेजस्वी पर भड़के सलमान खान कहा, तुम मुझसे इस तरह क्यों बात कर रही हो?

  • 3 years ago
शो बिग बॉस (BiggBoss15) किसी ना किसी वजह को लेकर चर्चा में बना रहता. इस बार शो के चर्चा में आने की वजह कोई और नहीं सभी की फेवरेट तेजस्वी प्रकाश (TejasviPrakash) है. हालही में शो का वीकेंड का वार हुआ था. जिसमें  रैपर बादशाह गेस्ट बनकर पहुंचे थे.वहीं जहां सभी मस्ती करते हुए नजर आए.  बादशाह की एंट्री से शो के सदस्य के साथ दर्शक भी काफी एक्साइटेड नजर आए.
#TejasviPrakash #SalmanKhan #BiggBoss15Live #BiggBoss15