भाई दूज पर ट्राई करें ये इंडियन आउटफिट, कर देगा आपके लुक को हिट

  • 3 years ago
दिवाली (Diwali) तो आने वाली है. लेकिन, उसके बाद भी फेस्टिवल की लिस्ट खत्म नहीं होगी. उसके बाद भाई दूज और गोवर्धन पूजा (goverdhan puja) जैसे फेस्टिवल अभी बचे हुए है. पूरे साल में केवल दो ही ऐसे फेस्टिवल होते है. जो भाई और बहन के होते है. उसमें पहला है रक्षा बंधन और दूसरा है भाई दूज (bhai-dooj). अब, ऐसे में भाई-बहन का अच्छा लगना तो बहुत जरूरी है. अब, ये दिन कुछ इसलिए भी खास है क्योंकिये दिवाली के आस-पास पड़ता है. जिसकी वजह से दिवाली के रौनक के साथ-साथ भाई दूज की रौनक भी साथ में देखने को मिलती है. इस दिन बहनें भाइयों के टीका करती है. 

Recommended