By Election In Himachal : पारंपरिक लिबास में किया मतदान| Tashigang World Highest Polling Station |

  • 3 years ago
Himachal Pradesh की Mandi संसदीय सीट के अलावा जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है। world highest polling station tashigang के मतदाता जमाव बिंदु से नीचे माइनस तापमान के बीच Voting करते नजर आए। इस मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव tashigang और गेते इन दिनों चारों ओर बर्फ से घिर गए हैं। By-election के लिए देश-दुनिया में बहुचर्चित tashigang polling station को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि tashigang polling station में मतदाताओं समेत चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारी स्पीति के पारंपरिक लिबास में रहे। मतदान केंद्र में महिला अधिकारी टशी डोलकर को नोडल अधिकारी हैं। वह वर्तमान में काजा में खंड विकास अधिकारी के पद पर हैं। tashigang polling station में 29 पुरुष और 18 महिला मतदाता हैं। दोपहर दो बजे तक 37 वोटरों ने मतदान किया। इन सभी मतदाताओं का पारंपरिक अंदाज में खतग पहनाकर स्वागत किया गया। China Border से दस किलोमीटर दूर यह मतदान केंद्र 15255 फीट (4650 मीटर) की ऊंचाई पर है। जमाव बिंदु के बीच मतदान करवाना सरकार के लिए भी चुनौती रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया।

Recommended