T20 WC 2021: Team India का New Zealand के खिलाफ रिकॉर्ड है बहुत खराब, देखें आंकड़े | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In the ICC T20 World Cup, India started its campaign with a defeat. Now India's next match is against New Zealand on 31 October. Both the teams have lost their first match. Both the teams have to face defeat at the hands of Pakistan. In such a situation, this match for both the teams is no less than a knockout. The way to reach the semi-finals will be open for the team that wins this important match.

ICC टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20World Cup) में भारत (Team India) ने अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की है. अब भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) से है. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. दोनों ही टीमों को पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला नॉकआउट से कम नहीं है. इस अहम मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुला रहेगा

#T20WorldCup #INDvsNZT20 #TeamIndia

Recommended