Sameer Wankhede को Bombay High Court से बड़ी राहत, जानिए अपडेट | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Bombay High Court on Thursday rejected the petition by Narcotics Control Bureau (NCB) zonal director Sameer Wankhede seeking interim protection against arrest after Maharashtra government's lawyer assured that a 3-day notice will be given before his arrest by Mumbai Police. Watch video,

Aryan Khan Drugs Case की जांच कर रहे है NCB के अधिकारी Sameer Wankhede इन दिनों बालीवुड से करोड़ों की उगाही समेत कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. जिसके बाद से ही समीर वानखेड़े के खिलाफ अब जांच शुरु हो गई है. इस बीच समीर वानखेड़े ने Bombay High Court में एक याचिका दाखिल की. हाईकोर्ट ने फिलहाल वानखेड़े की तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि गिरफ्तार करने से 3 दिन पहले वानखेड़े को नोटिस देकर सूचित करना होगा.

#SameerWankhede #BombayHighCourt #AryanKhan

Recommended