हड्डियों को मज़बूत करने के लिए 5 योगासन, हो जाएंगे बिलकुल फिट 

  • 3 years ago
योग हर मनुष्य को एक स्वस्थ और खुशाल जीवन जीने का तरीका बताता है. योग के माध्यम से हम यह सीखते हैं कि अपनी जीवनशैली को उन्नत बनाकर किस प्रकार समाज के उत्थान में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं. हमें पहले स्वयं को सुधारना है, स्वयं को एक अच्छी आदतों के तरफ ले जाएं तभी हमारे समाज में एक परिवर्तन आपयेगा जहाँ पर लोग बिना किसी टेंशन के एक खुशाल जीवन जी सकते हैं. जैसे-जैसे आप योग के साथ अधिक नियमित होते जाते हैं, आप महसूस कर सकते हैं कि आपकी हड्डी, मांसपेशियां और जोड़ पहले से कहीं अधिक मजबूत और अधिक लचीले होते जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ योग टिप्स आज हम आपके लिए लेकर आये है जैसे की आप अपने बोनस को मज़बूत करने के लिए आप पृथ्वी मुद्रा, प्राण मुद्रा और वरुण मुद्रा जैसी मुद्राओं का भी अभ्यास कर सकते हैं. 
#lifestyle, #yogaasan, #yogaposes, #morningyoga, #nnhealth, #healthy, #lifestylehacks, #vajraasan