Kartik 2021: कार्तिक मास में क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

  • 3 years ago
In Hinduism, the month of Kartik is considered very virtuous, which is also called Dharma month. It is said that this month should be dedicated to the worship of Lord Vishnu. Because at this time Vishnu, the sustainer of the world, is in the posture of rest on Sheshnag. At the same time, many types of rules have been told in the scriptures regarding this month. Like the rest of the months, in this particular month also it is forbidden to eat some things, while the consumption of some things is considered fruitful. So let's see what to eat and what to avoid in the month of Kartik.

हिंदू धर्म में कार्तिक का महीना काफी पुण्यदायी माना गया है जिसे धर्म मास भी कहा जाता है. कहते हैं यह महीना भगवान विष्णु की उपासना में समर्पित करना चाहिए. क्योंकि इस समय जगत के पालनहार विष्णु शेषनाग पर विश्राम की मुद्रा में होते हैं. वहीं इस महीने को लेकर भी शास्त्रों में कई तरह के नियम बताए गए हैं. बाकी महीनों की तरह इस विशेष महीने में भी कुछ चीज़ें खाने पाने की मनाही होती है तो वहीं कुछ चीज़ों का सेवन फलदायी माना गया है. तो आइए देखते हैं कार्तिक महीने में क्या क्या खाएं और किन किन चीज़ों से परहेज़ करें.

#Kartik2021