137 सालों में कांग्रेस ने देखे हैं 63 विभाजन, 52 साल पहले तो इंदिरा गांधी ही निष्कासित हो गई थीं | Congress Crisis

  • 3 years ago
History of 63 Splits in Congress: पंजाब (Punjab) में जारी उथल पुथल और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की नाराजगी के बीच, राजनीतिक पंडित एक बार फिर कांग्रेस (Congress) में विभाजन की आशंका जताने लगे हैं। मगर ये पहला मौका नहीं होगा, जब कांग्रेस विभाजन का दर्द झेलेगी। आजादी से पहले दो बार और आजादी के बाद कांग्रेस में 61 बार दरार पड़ी। 2016 में अजीत जोगी (Ajit Jogi) ऐसे आखिरी कांग्रेसी थे, जिन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई। इस तरह कांग्रेस के इतिहास में अब तक 63 बार ऐसे बड़े मौके आए, जब नेताओं ने अलग होकर नई पार्टी बना ली। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...