Zomato फिर सुर्खियों में, इस बार Hindi Language को लेकर हुआ विवाद, लगे ये आरोप | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Food delivery company Zomato is once again in the headlines. This time the matter is about Hindi language. Food delivery platform Zomato faced criticism on social media. A customer told that an official working in the company told him that he should learn Hindi as Hindi is the 'national language'. This person's post went viral. After this 'Reject Zomato' started trending on Twitter.

फूड डिलीवरी (Food Delivery) कंपनी जोमैटो (Zomato) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला हिंदी भाषा (Hindi Language) को लेकर है. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato ) को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा। एक ग्राहक ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले एक अधिकारी ने उससे कहा कि उन्हें हिंदी सीखनी चाहिए क्योंकि हिंदी 'राष्ट्र भाषा' है। व्यक्ति का यह पोस्ट वायरल हो गया। इसके बाद ट्विटर पर 'Reject Zomato' ट्रेंड करने लगा।

#Zomato #HindiLanguage