अगर पार्लर जाकर भी चेहरे पर नहीं आ रही चमक तो जान लें ये 3 तरह के स्किन टाइप्स 

  • 3 years ago
दमकती और ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता है, जिसके लिए लडकियां क्लिनअप, फेशियल और होममेड चीजों का सहारा लेती है. हालांकि लड़कियां पार्लर में ज्यादा पैसे खर्च करके भी अपने चेहरे पर आये हुए ग्लो से खुश नई होती या उनका ग्लो 4 से 5 दिन में चला जाता है और स्किन फिर से वैसे ही हो जाती है. कई बार आपने देखा होगा की एक जैसा प्रोडक्ट इस्तेमाल कर किसी के चेहरे पर ग्लो ज्यादा होता है और किसी पर बिल्कुल नहीं होता. इसके लिए ये समझना जरूरी है कि हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है. जैसे किसी को ऑयली स्किन से परेशानी होती है तो किसी को रुखी त्वचा से परेशानी होती है. हर किसी का स्किन टाइप अलग अलग होता है. ऐसे में आपको एक जैसे स्किन केयर की जरुरत नहीं है. स्किन पर ग्लो लाने के लिए आपको ये पहचानने की जरूरत है कि आपका स्किन टाइप कैसा है. फेशियल के बाद मिलने वाली स्टिम के लिए भी ये पता होना जरूरी है कि आपको कैसी स्टीम लेनी है. तो आइए, जाने स्किन के हिसाब से कैसी फेशियल स्टीम लेनी चाहिए.
#skintypes, #skincare, #beautycare, #lifestyle, #nnfood&lifestyle, #oilyskin, #steam, #steamhacks