शारदीय नवरात्र: हिमाचल के शक्तिपीठों में उमड़े श्रद्धालु, ज्वालाजी में 18000 ने नवाया शीश |

  • 3 years ago
Sharadiya Navratri के सातवें दिन himachal pradesh के shaktipeeths में Devotees उमड़ पड़े। सप्तमी पर shaktipeeth Jwalaji मंदिर में 18000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। वहीं कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर देश के विभिन्न भागों से दंडवत होकर jawalamukhi temple पहुंचे। कई श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के mundan भी करवाया। पुजारी व नगर परिषद अध्यक्ष Dharmendra Sharma ने बताया कि मंदिर प्रशासन के व्यापक प्रबंधों के चलते श्रद्धालु आराम से दर्शन कर पा रहे हैं और बिना mask मंदिर में प्रवेश वर्जित है। 

Recommended