सिंदूर खेला (Sindoor khela) की रस्म सालों से चली आ रही है. खासतौर से बंगाली समाज में इसका विशेष महत्व है. माना जाता है कि मां दुर्गा साल में एक ही बार अपने मायके आती हैं. वह अपने मायके में 10 दिनों तक रुकती हैं. इन्हीं 10 दिनों को दुर्गा पूजा (Durga puja) के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें कि सिंदूर खेला की रस्म पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ही पहली बार शुरू हुई थी #SindoorKhela #BengalFestival #DurgaPuja #NewsNationTV
Category
🗞
News