Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/12/2021
मेकअप (Makeup) किसी को भी खूबसूरत बना देता है. खास तौर से आपकी आंखों को. एक आंखें ही है जो आपको खूबसूरत बना देती है. मेकअप आपके लुक को कंप्लीट करता है. और बात मेकअप की हो रही है. उसे खूबसूरत बनाता है आपका आईलाइनर. आईलाइनर (Eyeliner tips) से आंखें ना सिर्फ बड़ी-बड़ी लगती है. बल्कि सुंदर भी लगती हैं. साथ ही मेकअप को भी बैलेंस करती है. लेकिन, कई लोग आईलाइनर लगाने में गलतियां कर बैठते हैं. जिससे आंखें खराब होने का डर लगा रहता है. तो आइए, आपको आईलाइनर लगाने के कुछ ऐसे टिप्स बता देते हैं.

Recommended