ऐसे बनाएं घर पर कचौड़ी, मुंह में आ जाएगा पानी

  • 3 years ago
सुबह-सुबह का वक्त है जोरों की भूख लगी है. तो, अब ब्रेकफास्ट (Breaksfast) में कुछ तो टेस्टी और हेल्दी-सा चाहिए. तो देर किस बात की है. जिस तरह से हम पहले आपके लिए अब तक कई टेस्टी रेसिपीज लेकर आ चुके हैं. वैसे ही आज भी हम आपके लिए एक नई और गजब की रेसिपी लेकर आए हैं. जिसका नाम है खस्ता और गर्म गर्म (Kachori recipe) कचौड़ी. जी हां वही कचौड़ी जिन्हें आप आलू और छोले की सब्जी के साथ खाना पसंद करते हैं.
#CrispyKachori #KachoriRecipe #MaidaKachori #NewsNationTV