IPL दिखाने वाला चैनल बदला जाएगा जानिए BCCI की तैयारी!

  • 3 years ago
आईपीएल 2021 का सीजन खत्‍म होने का है. फेज 2 में आधा ही सीजन खेला जाना था, इसलिए इतनी जल्‍दी आईपीएल खत्‍म हो रहा है, नहीं तो दो महीने तक मेला चलता है. अब कुछ टीमें ट्रॉफी की पकड़ से दूर हो रही हैं, वहीं कुछ टीमें इसके करीब पहुंच रही हैं. सभी टीमें जोरआजमाइश कर रही हैं कि वे इस बार का खिताब अपने नाम करें. इस बीच आईपीएल से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि जिस चैनल पर आप अभी आईपीएल के मैच देख रहे हैं, वो बदल सकता है. हो सकता है कि अभी जिस चैनल पर मैच आ रहे हैं, वहां भी मैच आते रहें, वहीं हो सकता है कि इसमें बदलाव भी हो जाए. जल्‍द ही इसका खुलासा हो जाएगा कि मैच आखिर आएगा किस चैनल पर.