• 4 years ago
अभी तक आप बंदरों को गांव की गलियों, घरों या फिर शहरों के मकानों पर उछल-कूद मचाते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी बंदर को हवाईअड्डे के लाउंज में उछल-कूद मचाते देखा है. अगर नहीं देखा है तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. ये राजधानी के इंदिरा गांधी हवाई अड्डा के लाउंज का वीडियो है. आप वीडियो में देखेंगे कि एक बंदर जनाब मजे से एक दुकान पर रखे सामानों की निहार रहे है, उसे उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Category

🐳
Animals

Recommended