Harish Rawat ने Captain Amrinder को सुनाई खरी खोटी कहा अमरिंदर का किसान विरोधी BJP की मदद करना गलत

  • 3 years ago
हरीश रावत (Harish Rawat) ने जारी संकट के कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को खरी खोटी सुनाई और कहा अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो बातें कहीं हैं उन पर फिर से विचार करें और भाजपा जैसी किसान विरोधी पार्टी को कसी भी तरीके से मदद न पहुंचाए साथ ही हरीश रावत ने कहा कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह को दो बार सीएम बनाया, उनका बहुत सम्मान किया.लेकिन अमरिंदर किसान विरोधी बीजेपी की मदद कर रहे है


#harishRawatOnCaptanAmrinder #CaptanAmrinderSingh #BJP

Recommended