बलबीर गिरि को 5 अक्टूबर को सौंपी जाएगी बाघम्बरी मठ की गद्दी, निरंजनी अखाड़े में बैठक के बाद हुई घोषणा

  • 3 years ago
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरि बाघम्बरी मठ की गद्दी संभालेंगे. हरिद्वार  में निरंजनी अखाड़े में हुई पंचों की बैठक में यह फैसला लिया गया. इतना ही नहीं बाघम्बरी मठ के संचालन के लिए 5 सदस्यों के बोर्ड का भी गठन किया जाएगा.  
।#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri #BalbirGiri