• 4 years ago
injection fear crying funny video । injection fear girl crying funny video । meme roast injection । injection ka khof । injection ka khof funny video । injection ka dar । injection ka dar comedy । injection ka dar girl funny video । injection ka dar girl crying on hip । sui ka dard injection । injection videos for babies । injection girl reaction । injection video girl crying in hospital funny । injection video girl crying real ।

#injection
#viralvideos #socialmediakadailydose #socialmedia #trending #trendingvideo
#roadaccident
#funnyvideo
#comedy
#comedyvideos
#funny
#viralpost
#viral
#viralvideo
#cutebaby
#socialmediaviral
#injectionfunny
#injectioncomedy

DAILYMOTION - https://dailymotion.com/DRRKHABAR

FACEBOOK - https://www.facebook.com/KHABARDRR/

INSTAGRAM - https://www.instagram.com/drrkhabar

KOO - https://www.kooapp.com/profile/DRRKHABAR

TWITTER - https://twitter.com/PRANAND8140?s=08

इंजेक्शन से कुछ को छोर के बाकी सभी को डर लगता हीं हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिसे कुछ जायदा हीं डर लगता है। इतना डर की जो बच्चा पिटाई के डर से होमवर्क नही करता वो इंजेक्शन के डर तुरंते करने लगता है।

वहीं कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं जिसे इंजेक्शन देने के बाद डॉक्टर भी सोचता होगा अब इंजेक्शन देने से सन्यास हीं लेना पड़ेगा।

कुछ को तो रोने या चिल्लाने से मना कर दो तो चिड़िया का ऐसा आवाज निकलने लगता है जो चिड़िया खुद भी नही निकालती है।

कुछ को तो मम्मी पापा छोर के डायरेक्ट दादा दादी याद आने लगता है।

कुछ तो ऐसे भी होते हैं जिसे देखकर तो लगता है मानो इंजेक्शन के बदले उसका हाथ हीं काटा जा रहा हो।

इंजेक्शन से डरने वाले में कुछ मॉडल भी है उसे तो इंजेक्शन देते वक्त भी शूटिंग वाला फीलिंग देना पड़ता है। इसे बाबजूद भी बार बार रीटेक लेना पड़ता है।

कभी कभी तो इंजेक्शन पड़ने वाले से ज्यादा दर्द का ऐहसास देखने वाले को हीं हो जाता है।

कुछ तो ऐसे होते हैं जिसे अगर 2 तीन इंजेक्शन देने का नौबत आ गया तो ये 1 सांस में पूरा कुरान पढ़ ले।

इंजेक्शन से कुछ को छोर के बाकी सभी को डर लगता हीं हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिसे कुछ जायदा हीं डर लगता है। इतना डर की अगर रोने या चिल्लाने से मना कर दो तो चिड़िया का ऐसा आवाज निकालने लगता है जो चिड़िया खुद भी नही निकालती है।

इंजेक्शन से डरने वाले में कुछ मॉडल भी है उसे तो इंजेक्शन देते वक्त भी शूटिंग वाला फीलिंग देना पड़ता है।

वहीं कुछ ऐसी भी होती है जिसे हर चीज इंजेक्शन के वक्त हीं पूछनी होती। और इसे इंजेक्शन नहीं भी लेना होता है लेकिन लेना भी होता है। और इंजेक्शन लेते हुए कुछ ना कुछ बोलना भी होता है।

कुछ तो ऐसे होते हैं जिसे अगर 2 तीन इंजेक्शन देने का नौबत आ गया तो ये 1 सांस में पूरा कुरान पढ़ ले।

कुछ बुजुर्ग तो ऐसे है जो इंजेक्शन लगाने के वक्त मॉर्निंग वॉक सुरु कर देते है। और उन्हे इंजेक्शन से डरा कर हीं इंजेक्शन लेने पर मजबूर करना पड़ता है।

ऐसे लोगो को इंजेक्शन देने के लिए यह आइडिया सबसे बेस्ट है। इंजेक्शन से डरकर भागते हुए हीं इंजेक्शन लग जाता है।

वैसे हमारे देश के डॉक्टर भी इस मामले में कम नहीं है यहां तो डॉक्टर खाना खिलाते खिलाते हीं इंजेक्शन दे देती हैं । और जिसे इंजेक्शन लगना होता है वो इस भसोड़े रोते रहती है की कही डॉक्टर को उसपर दया आ जाए और इरादा वो बदल ले।

इंजेक्शन चीज हीं ऐसा है की लगने से पहले कोई कित

Category

😹
Fun

Recommended