UPSC Result: 17वीं रैंक हासिल करने वाले Sarthak Agarwal की कामयाबी की कहानी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
दिल्ली के रहने वाले सार्थक अग्रवाल ने सीबीएसई टॉपर होने से लेकर एसआरसीसी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसे मशहूर संस्थानों में अध्ययन करने तक सभी उपलब्धियां हासिल की हैं। शुक्रवार को घोषित हुए यूपीएससी सिविल सर्विस 2020 फाइनल रिज़ल्ट में सार्थक ने 17वीं रैंक हासिल की हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीपीएस वसंत कुंज से पूरी की। साल 2014 में उन्होंने अपनी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 99.6 प्रतिशत हासिल किया था। सार्थक अगर्वाल ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में बीए किया और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एमफिल की डिग्री हासिल की है। हाल ही में, वह लंदन में वित्तीय अध्ययन संस्थान में अर्थशास्त्री के रूप में कार्यरत थे।

Live chat with sarthak agarwal, CBSE topper, UPSC 17th Rank, Succes Story of sarthak agarwal, IAS success story, Live chat on Oneindia, sarthak agarwal interview

#SarthakAgarwalInterview #InspirationalStory, #UPSCTopper

Recommended