Bihar के पूर्व CM जीतन राम मांझी का विवादीत बयान, बोले श्रीराम कोई जीवित व्यक्ति थे | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Debate has broken out in Bihar regarding Ram and Ramayana. On the lines of Madhya Pradesh, there is a demand for teaching of Ramayana in Bihar's syllabus as well. Meanwhile, former Chief Minister Jitan Ram Manjhi has given a big statement. He said on Tuesday that I do not believe that Shri Ram was a living and great man, but the things told in the Ramayana story are learning.

बिहार में अब राम और रामायण को लेकर बहस छिड़ गई है। मध्यप्रदेश की तर्ज पर बिहार के पाठ्यक्रम में भी रामायण की पढ़ाई कराने की मांग की जाने लगी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि श्रीराम कोई जीवित और महापुरुष व्यक्ति थे, ऐसा मैं नहीं मानता, लेकिन रामायण कहानी में जो बातें बताई गई हैं, वो सीखने वाली हैं।

#Bihar #JitanRamManjhi #ShriRam