Pak vs NZ 2021: Inzamam is unhappy with NZC Board decision for cancelling the tour | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago
On Friday evening, the New Zealand Cricket Board shocked the entire cricketing world when they abruptly called off the series against Pakistan citing security reasons. Shortly before the first ODI, the New Zealand Cricket Board decided to call off the series with Pakistan in a press conference after their players were ordered not to go on the field.Many veterans of Pakistan have expressed their displeasure with this act of the New Zealand Board, in which one name has also been added to former captain Inzamam-ul-Haq.

शुक्रवार की शाम को न्यू ज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर देने वाली खबर दी जब उन्होंने अचानक ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ सीरीज़ रद्द कर दी। न्यू ज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले वनडे के कुछ देर पहले ही अपने खिलाड़ियों को मैदान में न जाने का आदेश दिया था जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पाकिस्तान के साथ सीरीज़ रद्द करने का फैसला किया। न्यू ज़ीलैंड बोर्ड की इस हरकत से पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की है जिनमें अब एक नाम पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का भी जुड़ गया है।

#NewZelandTourofPakistan #PCB #PakistanCricket

Recommended