Mohammad Hafeez may retire before T20 WC 2021, not happy with PCB's attitude | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


During the announcement of Pakistan's 15-man squad for World Cup 2021, he has got a place in the team keeping in mind Hafeez's bowling, but now there are reports that senior Pakistan player Mohd. Even though Hafeez has been included in the World Cup team, he is still very angry, Mohd. Pakistan cricketer Kamran Akmal has made a very shocking disclosure about Hafeez. Kamran Akmal has claimed that Hafeez is very angry with the Pakistan Cricket Board and it is possible that he may take retirement before the T20 World Cup starting next month.



वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के दौरान हफीज की गेंदबाजी पर ध्यान रखते हुए उन्हे टीम में जगह मिली है, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मो. हफीज को भले ही वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है लेकिन फिर भी वो काफी नाराज चल रहे हैं, मो. हफीज को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। कामरान अकमल ने क्लेम किया है कि, हफीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बेहद नाराज हैं और ऐसा हो सकता है कि, वो अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही रिटायरमेंट ले लें।

#T20WC2021 #MdHafeez #PCB

Recommended