ज्यादा ना खाएं टोमेटो कैच-अप, सेहत को हो सकते हैं भारी नुकसान

  • 3 years ago
टोमेटो कैचअप में ज्यादा फ्रूक्टोज (fructose) होने के कारण फैट और डायबिटीज (diabetes) बढ़ जाती है और इंसुलिन (insulin) की मात्रा कम हो जाती हैं जो कि हेल्थ के लिए बेहद नुकसानदायक है. इन बीमारियों से बचने के लिए बेहतर है कि कैचअप कम ही खाई जाए. अगर फिर भी टोमैटो कैचअप इतनी ही पसंद है तो बेहतर है कि घर में बने हुए कैचअप का इस्तेमाल करे.
#TomatoKetchup #KetchupSide-Effects #HealthDiasadvantages #NewsNationTV