IPL 2021: Shikahr Dhawan talk about his form and Shreyas Iyer’s comeback | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago
Recently India's T20 World Cup squad has been announced, in which veteran opener Shikhar Dhawan has not found a place in the team. But if Dhawan is to be believed, now he just wants to focus on his game and do well in the IPL. Dhawan has played 8 matches in the current IPL season and has scored 380 runs in it and currently Dhawan is also the Orange Cap holder.Like him, his team is also in the first place with 12 points. He has recently given his reaction on joining the camp of Delhi Capitals.

हालही में भारत की टी20 विश्व कप की टीम की घोषणा की गई है जिसमे अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली है। मगर धवन की माने तो वो अब बस अपने खेल पर ध्यान देना चाहते है और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है। धवन ने मौजूदा आईपीएल सीज़न में 8 मुकाबले खेले है और उसमें उन्होंने 380 रन्स बनाये है और इस वक़्त धवन ऑरेंज कैप होल्डर भी है। उनकी तरह उनकी टीम भी 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उन्होंने हालही में दिल्ली कैपिटल्स के कैंप से जुड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।





#IPL2021 #DelhiCapitals #ShikharDhawan

Recommended