इन पोजिशन्स में सोने से फेस को भुगतनी पड़ सकती है परेशानी | Sleeping Position|

  • 3 years ago
कुछ लोगों को पेट (stomach) के बल सोना बहुत पसंद होता है. लेकिन, सोने की ये पोजिशन (position) बहुत गलत है. क्योंकि, सोते टाइम स्किन को सांस लेने की जरूरत होती है. यह पोजिशन पूरे फेस (face) को तकिए में दबा देती है.  जिसमें बैक्टीरिया (bacteria) होते हैं. यहां तक ​​कि अगर किसी क्रीम (cream) या दूसरे प्रोडक्ट का स्किन पर इस्तेमाल करते हैं. 
 
#SleepingPosition #AffectsSkin #FaceWrinkles #NewsNationTV