Afghanistan: Taliban का नया फरमान, महिलाओं को सिर्फ बच्चे पैदा करने चाहिए | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Quashing all possibilities of women being included in the government under the Taliban in Afghanistan, a spokesperson of the group said women should restrict themselves to giving birth. Outraged by the formation of a hard-line, all-male Taliban government, scores of Afghan women,risking their lives, have taken to the streets to protest against the same. Watch video,

Afghanistan में Taliban राज होते ही उसने नए नए फरमान सुनाना शुरु कर दिया है. सरकार गठन के ऐलान के साथ ही तालिबान ने साफ कर दिया है महिलाओं को कैबिनेट में जगह नहीं दी जाएगी. उन्हें सिर्फ बच्चे पैदा करने चाहिए. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान ने हाल ही में अपनी कैबिनेट का गठन किया है. इस कैबिनेट में 33 लोगों को शामिल किया गया है लेकिन किसी भी महिला को जगह नहीं दी गई है. देखिए वीडियो

#Taliban #Afghanistan

Recommended