जब विजयाराजे से झूठ बोलकर लड़का दिखाने ले गए थे मामा...फिर कैसा था विजयाराजे का रिएक्शन

  • 3 years ago
Scindia Royal Family of Gwalior Story: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Rajmata Vijya Raje Scindia) के कई किस्से मशहूर हैं. विजयाराजे ने अपनी आत्मकथा ‘रॉयल टू पब्लिक लाइफ’ (Royal to Public Life) में एक किस्से का जिक्र किया है, जिसमें विजयाराजे के लिए लड़का ढूंढा जा रहा था, इस दौरान ही विजयाराजे के मामा ने उन्हें झूठ बोलकर एक लड़का दिखाने ले गए. इस झूठ पर क्या था विजयाराजे सिंधिया का रिएक्शन...देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में...