Bihar: रेड करने गई Chapra Police को बालू माफियाओं ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Bihar, the mafia doing illegal sand business is not deterring it. On Monday night, the police who went to take action on the sand mafia in Chhapra was attacked. In this incident, a total of three policemen including Garkha SHO Amritesh Kumar and driver Javed Akhtar have been injured. Everyone was rushed to the Sadar Hospital in Chapra.Watch video,

Bihar में Sand Mafia के हौसले किस कदर बुलंद हैं ये आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. जिसमें कुछ बालू माफिया पुलिसवाले को दौड़ा दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो Chapra जिले से सामने आया है. जहां रेड करने गई तीन थानों की पुलिस पर बेखौफ बालू माफियाओं ने एकजुट होकर हमला बोल दिया और फिर पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. इस हमले में गरखा थानाध्यक्ष अमितेश और उनका ड्राइवर जावेद गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 6 अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. देखें वीडियो

#Bihar #SandMafia #Police