Mumbai Byculla Zoo में पेंगविन की देखभाल के लिए टेंडर पर Congress ने उठाए सवाल | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Controversy has erupted over the huge expenditure for the care of penguins at the Byculla Zoo in Mumbai. In fact, a tender worth about Rs 15 crore has been issued for the care of seven penguins for the next three years at Byculla Zoo. On this, only the Congress involved in the Maha Vikas Aghadi government has raised questions. Congress has criticized BMC and Shiv Sena for spending so much.


मुंबई के भायखला चिड़ियाघर में पेंग्विन की देखभाल के लिए भारी खर्च पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, भायखला चिड़ियाघर में अगले तीन साल के लिए सात पेंगविन की देखभाल के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की लागत वाली निविदा जारी की गई है. इस पर महा विकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस ने ही सवाल खड़े किए हैं. इतने खर्च के लिए कांग्रेस ने बीएमसी और शिवसेना पर आलोचना की है.



#MaharashtraNews #MumbaiBycullaZoo #Congress

Recommended