निक जोनस की Performance पर झूमीं Priyanka Chopra

  • 3 years ago
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फेवरेट है. दुनियाभर में प्रियंका और निक के कई दीवाने हैं, जो दोनों को साथ में देखने का इंतजार करते रहते हैं. निक जोनस इन दिनों अपने भाइयों के साथ कॉन्सर्ट टूर पर निकले हुए हैं. ऐसे में पति को सपोर्ट करने प्रियंका भी इन कॉन्सर्ट में नजर आ रही हैं. शुक्रवार को निक जोनस और उनके भाइयों ने यूटाह के Idaho में कॉन्सर्ट किया था. इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस की परफॉरमेंस पर थिरकते हुए देखा गया.