गोरखपुर बाढ़: बिना चलाए ही हैंडपंप और बोरिंग फेंक रहे हैं पानी

  • 3 years ago
गोरखपुर जिले में राप्ती नदी 23 साल पहले के जल तांडव की तरफ बढ़ गई है। शहर से होकर गुजरने वाली इस नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2.23 मीटर ऊपर पहुंच गया है। यदि 33 सेंटीमीटर जलस्तर और बढ़ गया तो बांधों के कटने का खतरा रहेगा। साल 1998 में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2.56 मीटर ऊपर पहुंचा था तो बाढ़ ने तबाही मचाई थी। शहरी क्षेत्र के बांध भी टूट गए थे।

Recommended