Assam Floods: Assam में बाढ़ का कहर जारी, 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Flood situation in Assam continues to worsen affecting over 3 lakh people in more than 21 districts. The locals allege lack of measures taken by the government to control the floods. People living in low-lying areas have been displaced.

असम ( Assam ) में बाढ़ (Flood) की स्थिति और बिगड़ गई है। लगातार हो रही बारिश (Rain) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य के कई जिले और गांव बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों को बाढ़ के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण यहां दो लोगों की जान चली गई और 21 जिलों में 3.63 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ की चपेट में 21 जिलों में 950 से ज्यादा गांव पूरी तरह प्रभावित हुए हैं।

#Assam #Flood #Worsen #Affecting #21districts

Recommended