श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा में आस्था का सैलाब, द्वारिकाधीश मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़

  • 3 years ago
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर ब्रज में कान्हा के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार को जन्मा​ष्टमी से एक दिन पहले ही द्वारकाधीश मंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस-प्रशासन के सारे इंतजाम धरे रह गए। रास्ता जाम हो गया। दोपहिया और तिपहिया वाहन ई-रिक्शा मंदिर की ओर आ रहे हैं और रास्ता श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। कुछ भक्त अपने साथ लड्डू गोपाल को लेकर आए और उन्होंने मंदिर में आराध्य के दर्शन किए। बता दें कि ब्रज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व तीन दिन तक चलता है। 30 अगस्त से जन्माष्टमी की शुरुआत हो रही है।