Afghanistan में Taliban Fashion का जमकर उड़ा मजाक, चौंकाने वाला Video | Boldsky

  • 3 years ago
After capturing Afghanistan, the Taliban are constantly showing their new forms. Taliban youth are taking photos with great interest and making videos of their fun and putting them on social media. The inclination of young Taliban towards fashion can be clearly seen from these pictures.Taliban fighters are seen stepping out of their traditional clothes in sunglasses, stylish shoes and branded baseball caps. During their rule in Afghanistan from 1996 to 2001, the Taliban were known for their long beards, traditional clothes and long hair, but now the new fighters have changed their lifestyle. They are also being called 'Taliban 2.0'.

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबानी लगातार अपने नए-नए रूप दिखा रहे हैं. तालिबानी युवा बड़े शौक से फोटो खिंचवा रहे हैं और अपनी मौज-मस्ती के वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं. इन तस्वीरों से युवा तालिबानियों का फैशन की तरफ झुकाव साफतौर पर देखा जा सकता है. तालिबानी लड़ाके अपने पारंपरिक कपड़ों से बाहर निकलकर सनग्लासेज, स्टाइलिश जूते और ब्रांडेड बेसबॉल कैप में नजर आ रहे हैं. 1996 से 2001 तक आफगानिस्तान में सत्ता के दौरान तालिबानी अपनी लंबी दाढ़ी, ट्रेडिशनल कपड़े और लंबे बालों के लिए जाने जाते थे लेकिन अब नए लड़ाकों ने अपने रहन-सहन का अंदाज पहले से बदल लिया है. इन्हें 'तालिबान 2.0' भी कहा जा रहा है. फैशन के साथ-साथ तालिबान 2.0 के युवा लड़ाके मीडिया में भी बने रहने के शौकीन हैं. पश्चिमी देशों के विरोधी माने जाने वाले तालिबानी वेस्टर्न कपड़े और मॉर्डन लुक अपनाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में काबुल में ली गई कुछ तस्वीरों में इन लड़ाकों को एविएटर सनग्लासेस, बेसबॉलकैप और तालिबानी झंडे के साथ अफगानिस्तान का माल ले जाते हुए देखा गया था.

#TalibanFashionFunnyMemes

Recommended