Unmukt Chand will play for USA, also help in grooming America’s cricket | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago
On Friday, a shocking news broke in Indian cricket when 28-year-old cricketer Unmukt Chand decided to retire from all forms of cricket. Chand has signed the Silicon Valley Strikers team for the 2021 season of Minor League Cricket (MLC) in the United States. Unmukt will be making his debut against Social Lashings in the Minor League Cricket Championship this Saturday.Unmukt Chand will now live in the San Francisco Bay Area and will work to mentor the next generation of America in cricket.

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट में एक हैरान कर देने वाली खबर आयी जब 28 वर्षीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने सभी क्रिकट के स्वरूपों से संन्यास लेने का फैसला किया। चंद ने संयुक्त राज्य अमेरिका में 2021 सीजन माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के लिए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स टीम को साइन किया है। उन्मुक्त इस शनिवार को माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप में में सोशल लैशिंग्स के खिलाफ डेब्यू करेंगे। उन्मुक्त चंद अब सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में ही रहेंगे और अमेरिका की आने वाली पीढ़ी को क्रिकेट में सलाह देने का काम करेंगे।

#UnmuktChand #MLC #IndianCricketer

Recommended