अब Madhya Pradesh में आप घर बैठे Mobile से कर सकंगे FIR, देखें रिपोर्ट

  • 3 years ago
कोरोना (CORONA) और लॉक डाउन (LOCKDOWN) के कारण अभी घर से निकलना मना है. ऐसे में अगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराना हो तो क्या किया जाए.लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए  पुलिस ने घर बैठे FIR दर्ज कराने की योजना लॉन्च की है.पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी विवेक जौहरी ने FIR आपके द्वार पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया इसमें फिलहाल पूरे प्रदेश के कुछ थानों को शामिल किया है. #MadhyaPradesh #MobileFIR #NarottamMishra 

Recommended