Raksha Bandhan 2021: देश के वीर जवानों के लिए बहनों ने भेजी 30,000 राखियां | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Ahead of Raksha Bandhan, a school in Vadodara has collected over 30,000 ‘rakhis’ to be sent to soldiers deployed in the border areas. Raksha Bandhan festival celebrates a brother and a sister's bond.

देशभर में राखी का त्योहार (Rakhi festival) 22 अगस्त को सेलिब्रेट कियाजाएगा। ऐसे में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के त्यौहार को लेकर जगह जगह तैयारियां शुरु हो गई हैं। देश में अलग-अलग हिस्सों में रंग-बिरंगी राखियां आने लगी हैं. बाजार में राखियों की शॉपिंग भी शुरु हो गई है। वहीं रक्षा बंधन से पहले, Vadodara के एक School ने border areas में तैनात Soldiers को भेजी जाने वाली 30,000 से ज्यादा राखियां कलेक्ट की हैं।

#Gujarat #RakshaBandhan #IndianArmy #Rakhi