आज अफगानिस्तान से लौट सकते हैं भारतीय, मजार-ए- शरीफ से लेकर आएगा विमान

  • 3 years ago
भारत सरकार ने अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। काबुल दूतावास द्वारा 10 अगस्त को जारी एडवाइजरी में अफगानिस्तान में रह रहे सभी भारतीयों को कमर्शियल फ्लाइट्स की उपलब्धता को लेकर अपडेट रहने की सलाह दी गई है। लोगों से कहा गया है कि उनके क्षेत्र में हवाई सेवा बंद होने से पहले भारत लौटने की व्यवस्था कर लें। अफगानिस्तान में बढ़ रही हिंसा को लेकर भारत सरकार ने तीसरी बार सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इससे पहले 29 जून और 24 जुलाई को भी भारत सरकार ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की थी। काबुल दूतावास ने मामले को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है।

Recommended