Uttarakhand में धामी सरकार ने किया 11 PCS अफसरों का तबादला, देखें Report

  • 3 years ago
धामी सरकार ने जिलाधिकारियों के बाद अब पुलिस कप्तानों के तबादलों की कसरत शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि कम से कम छह कप्तान बदले जा सकते हैं। सरकार ने कुछ दिन पहले ही पांच जिलों के डीएम हटाए थे। इसके बाद से ही चर्चाएं शुरू होने लगी थी कि अब पुलिस कप्तानों का नंबर भी आने वाला है। इसकी कसरत शुरू होते देख आईपीएस भी लाबिंग में जुट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़ समेत छह जिलों के कप्तान बदले जाने तय हैं।#UttarakhandNews #Pushkarsinghdhami #PCSTranfers