स्कूल प्रिन्सिपल्स से फटी बोरियां बिकवा रही नीतीश सरकार, नहीं बिकने पर वेतन रोकने तक का है फ़रमान

  • 3 years ago
Bihar School Principal: सर पर बोले की गठरी.....गले में सरकार के फरमान की तख्ती और हाथ में भी एक तख्ती है....ये कोई फेरी वाला शख्स नहीं है...कटिहार के जिले के कड़वा प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल मुहम्मद तमीज़ुद्दीन हैं....हर सुबह मुहम्मद तमीज़ुद्दीन अपने सिर पर खाली बोरियों का ढेर लेकर स्थानीय बाजार जाते हैं, और उन्हें वहां बेचने की कोशिश करते हैं.....तेज-तेज आवाज में तमीज़ुद्दीन चिल्ला कर लोगों से बोरा खरीदने की अपील करते रहते हैं, लेकिन लोग उनका बोरा नहीं खरीदते...नीतीश सरकार का आदेश है कि मिड-डे-मील के लिए अनाज जिस बोरे में आता है, उसे प्रिंसिपल बेच कर पैसा सरकार को दें... इसके लिए बकायदा सरकार ने रेट भी फिक्स कर रखा है...इसी का नतीजा है की स्कूल प्रिंसिपल स्कूल में पढ़ाने के जगह सड़क पर बोरा बेच रहा हैं...

Recommended