Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज में बना महा शुभ योग, कई सालों बाद आया ऐसा संयोग | Boldsky

  • 3 years ago
Hariyali Teej is one of the important fasting festivals coming in the month of Sawan. There is a lot of importance of this fast. It is believed that Lord Shiva and Parvati were reunited only on the third day of Shukla Paksha of Sawan month. Therefore, this fast is very important for married women. On this day, married women worship Shiva-Parvati by adorning themselves, observe a fast and ask for the long life of their husbands. This year Hariyali Teej will be celebrated on Wednesday, August 11. This year Hariyali Teej is very special. Shiva Yoga is being formed on the day of this fast which falls in the month of Shiva Bhakti. It is very unusual to have such a coincidence. Shiva yoga is considered to be the most prominent and welfare of the major 27 yogas. By worshiping in this yoga, the virtue increases manifold. Apart from this, the worship done in this yoga fills the married life with happiness. Such a coincidence is happening after a long time.

सावन महीने (Sawan Month) में आने वाले अहम व्रत-त्‍योहार में से एक है, हरियाली तीज (Hariyali Teej). इस व्रत का बहुत महत्‍व है. मान्‍यता है कि सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को ही भगवान शिव और पार्वती (Lord Shiva-Devi Parvati) का पुनर्मिलन हुआ था. इसलिए यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत अहम होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं श्रृंगार करके शिव-पार्वती की पूजा करती हैं, व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र का वर मांगती हैं. इस साल हरियाली तीज 11 अगस्‍त, बुधवार के दिन मनाई जाएगी. इस साल हरियाली तीज बेहद खास है. शिव भक्ति के सावन महीने में पड़ने वाले इस व्रत के दिन ही शिव योग (Shiva Yog) बन रहा है. ऐसा संयोग बनना बहुत ही अनूठा है. शिव योग प्रमुख 27 योगों में सबसे प्रमुख और कल्याणकारी माना गया है. इस योग में पूजा करने से पुण्‍य कई गुना बढ़ जाता है. इसके अलावा इस योग में की गई पूजा दांपत्य जीवन को खुशियों से भर देती है. ऐसा संयोग लंबे समय के बाद बन रहा है.

#HariyaliTeej2021