Rahul Gandhi की अगुवाई में संसद तक विपक्ष का cycle march

  • 3 years ago
राहुल गांधी के न्योते पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता नाश्ते पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मिले। बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा और लोकसभा के 100 से ज्यादा सांसद मौजूद रहे। इस बैठक के बाद विपक्ष ने संसद तक साइकिल मार्च निकाला। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करने के लिए खुद राहुल गांधी साइकिल पर सवार होकर संसद पहुंचे।
#RahulGandhi #cycle_march #Parliament