Sonu Nigam क्यों दोबारा नहीं बनें Indian Idol के जज? अब Singer ने खुद किया खुलासा | वनइंडिया हिंदी
Singer Sonu Nigam who has earlier judged Indian Idol and Sa Re Ga Ma Pa, has spoken about staying away from music reality shows. He said that nobody can tell him how to behave on the show. He said that he would judge a show if asked to. However he also added if he would enjoy doing things that he didn't want to do.
सिंगिंग रिएलिटी शो Indian Idol के सीजन-12 के ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनटी शुरू हो गई है और इसके साथ ही विनर ट्रॉफी को लेकर कंटेस्टेंट की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Indian Idol-12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को टेलीकास्ट होगा और इस महा-एपिसोड में Bollywood की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
#SonuNigam #IndianIdol12 #Bollywood
सिंगिंग रिएलिटी शो Indian Idol के सीजन-12 के ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनटी शुरू हो गई है और इसके साथ ही विनर ट्रॉफी को लेकर कंटेस्टेंट की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Indian Idol-12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को टेलीकास्ट होगा और इस महा-एपिसोड में Bollywood की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
#SonuNigam #IndianIdol12 #Bollywood
Category
🗞
News